शिवपुरी। कलेक्टर राजीव दुबे ने हितग्राहियोंं की शिकायत पर पोहरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गोदरी के ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारी नरेन्द्र शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर तत्कालीन जनपद पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी अरविंद शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जबकि इसी ग्राम पंचायत के सरपंच नारायण सिंह यादव के विरूद्ध धारा 40 के तहत अनुविभागीय दण्डाधिकारी पोहरी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत गोदरी के ग्रामीणों ने इन्द्रा आवास की किस्त दिलाने के संबंध में पैसे लेने की शिकायत जिला कलेक्टर से की थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ने उक्त कार्रवाई की है।
Social Plugin