मां राज-राजेश्वरी मंदिर पर धूमधाम से मना राधाष्टमी महोत्सव

शिवपुरी। राधाष्टमी महोत्सव पर्व के अवसर पर शहर के प्राचीन मां राज-राजेश्वरी मंदिर पर राधाष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जहां बड़ी सं या में भक्तगण मौजूद थे। मंदिर प्रांगण में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें अनेकों लोगों ने भाग लिया। इसके साथ ही अनेकों कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शिवपुरी सहित पूरे अंचल में राधाष्टमी की धूम रही। कोलारस और बदरवास में जहां जन्माष्टमी से धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा था। जिनका कल राधाष्टमी के अवसर पर समापन किया गया। जहां दूध-दही से भक्तों ने स्नान किए और चल समारोह निकाला गया। वहीं शिवपुरी में भी मां-राज राजेश्वरी मंदिर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें प्रमुख रूप से मटकी फोड प्रतियोगिता रही। मटकी फोडऩे के लिए प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी टोली के साथ मटकी फोडऩे के लिए प्रयासरत् रहे। यह कार्यक्रम देर तक चला और अंत में मटकी फोड़कर प्रतियोगिता संपन्न की गई।