एटीएम बदलकर 36 हजार रूपए निकालने वाले पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

शिवपुरी। एक युवक का एटीएम बदलकर अज्ञात युवक ने तीन माह पूर्व उसके एटीएम से 36 हजार रूपए निकाल लिए। पीडि़त कर्मचारी ने इस मामले की शिकायत कोलारस थाने में की थी जहां मामले की जांच कर मामले में कायमी करने के निर्देश दिए जिस पर से घटनास्थल बदरवास थाने में होने के कारण बदरवास पुलिस ने इस पूरे मामले में अज्ञात युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

बदरवास में रहने वाला युवक देवकरण पुत्र सूरजमल साहू एक निजी कंपनी में सर्वेयर का कार्य करता है। तीन माह पूर्व किसी अज्ञात युवक ने एक एटीएम मशीन पर रूपए निकालते वक्त उसका एटीएम बदल लिया और बाद में उसके खाते से एटीएम के माध्यम से 36 हजार रूपए निकाल लिए। घटना के बाद देवकरण ने जब अपने बैंक खाते से जानकारी ली तो खाते में 36 हजार रूपए कम मिले। बाद में देवकरण ने इस मामले की शिकायत कोलारस थाने में एक लिखित आवेदन के माध्यम से की थी, जिसकी जांच कोलारस टीआई सुनील श्रीवास्तव ने की और पांया कि घटना हुई है जिसके बाद चूंकि घटनास्थल बदरवास थाना क्षेंत्र का था इसलिए बदरवास पुलिस ने इस मामले में देवकरण की शिकायत पर अज्ञात के  िालाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।