नवदुर्गा महोत्सव में मॉं पीताम्बरा पीठ पर विशाल भण्डारा 27 को

शिवपुरी। दतिया जिले में प्रसिद्ध मॉं पीताम्बरा पीठ मंदिर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवदुर्गा महोत्सव के दिनों में विशाल भण्डारे का आयोजन आगामी 27 सित बर को किया जा रहा है। भण्डारे का शुभारंभ हो इससे पूर्व सभी मॉं के भक्तगणों द्वारा नवरात्रा के दिनों में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी साथ ही माता की ज्योति भी जलाई जाएगी तत्पश्चाता भण्डारा प्रसाद स्वरूप भक्तजनों में वितरित किया जाएगा।
इस आयोजन में शिवपुरी जिले के समस्त मॉं पीता बर पीठ के भक्तों से सपरिवार धर्मलाभ लेते हुए प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया गया है। यह आग्रह करने वालों में वरिष्ठ समाजसेवी त्रिलोकचन्द्र अग्रवाल (बल्लू भैया), दीपक अरोरा, राजेश गोस्वामी, दीपेन्द्र चौहान, कपिल उपाध्याय, एसके श्रीवास्तव, मुन्ना शाक्य, पदम आतिशबाज वाले, सुनील अग्रवाल, नवीन भाई, कमल सक्सैना, मोनू भटनागर, अलबेला, संजय शर्मा, मथुरा प्रजापति पार्षद, मदन देशवारी, हेमन्त रधुवंशी, आशीष खण्डेलवाल, कपिल शर्मा, महेन्द्र शर्मा, गोविन्द शर्मा, ओमप्रकाश कुशवाह, भागीरथ कुशवाह, डेविड चौहान, सूबेदार सिंह कुशवाह (मुन्ना राजा), अनिल दुबे महाराज, ओ.पी.शर्मा, प्रदीप शर्मा पूर्व पार्षद, एड.गजेन्द्र यादव, एड. श्री जाट साहब, मनोज शर्मा, विजय राजौरिया, हरिओम शर्मा शिक्षक, महेन्द्र भार्गव, मुकेश पाण्डे, राजेश गोयल, आनन्द गोयल, मनु ग्वालवंशी, मणिकांत शर्मा, राजू ग्वाल यादव आदि शामिल है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!