शिवपुरी। भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय द्वारा पंजीकृत समस्त भारत के मास्टर कारीगरों द्वारा बनाई गई कलात्मक वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं बिक्री का ाव्य शुभारंभ शहर के गांधी पार्क मैदान में 25 सित बर से प्रारंभ होगी।
इस प्रदर्शनी में जयपुर का लहंगा, चुनरी, मलेशियन, ग्लूस्टिक, मेरठ के खादी कुर्ते व शर्ट, लखनऊ चिकन वर्क, सहारनपुर का फर्नीचर, बनारसी साडिय़ां, हरियाणा की बेडसीट, पंजाब की कॉटन शर्ट, कश्मीरी टॉप, राजस्थानी ज्वैलरी, मु बई ज्वैलरी, कर्नाटक का हेयर ऑयल आदि सौंदर्य प्रसाधन, आयुर्वेदिक दवाइयां, बच्चों के खिलौने आदि विशेष डिजाइनों में इस हस्तशिल्प मेले में उपलब्ध रहेंगी।
Social Plugin