कटे होंठ व तालु के रोगियों का नि:शुल्क आपरेशन शिविर 19 को

शिवपुरी। भारत विकास परिषद की वीर तात्याटोपे शा ाा द्वारा दिव्य आलोक हास्पिटल कोटा के सहयोग से कटे होंठ एवं तालु के रोगियों का विशाल नि:शुल्क परामर्श, जांच एवं आपरेशन शिविर लगाया जा रहा है। शिविर का आयोजन 19 सित बर को प्रात: 10 बजे से स्थानीय होटल सनराइज कस्टम गेट के पास कोतवाली रोड शिवपुरी पर किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक युगल गर्ग ने बताया कि इस शिविर में कोटा के विशेषज्ञ चिकित्सक एमएस एमसीएच डा. आलोक गर्ग द्वारा कटे होंठ एवं तालु के मरीजों से परामर्श एवं जांच कर उनका नि:शुल्क आपरेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डा. गर्ग बर्न, कास्मेटिक, प्रोजेक्ट डायरेक्टर व हैण्ड एण्ड प्लास्टिक सर्जन हैं, जिनके द्वारा कटे होंठ, कटा तालु एवं बिगड़ी के नाक के एक हजार से ाी अधिक सफलतम नि:शुल्क आपरेशन किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि रोगियों की सीमित सं या के कारण प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर ही रोगियों की जांच एवं उपचार की जाएगी। इस हेतु पंजीयन प्रारंभ कर दिए गए हैं।

इन स्थानों पर होगा पंजीयन
शहर के नरसिंह मेडीकल सदर बाजार, गुप्ता क्लीनिक कमलागंज, सिंघल मेडीकल स्टोर अस्पताल चौराहा, कशिश मेडीकल स्टोर आदर्श कालोनी, सविता मेडीकल स्टोर फिजिकल रोड, एकता मेडीकल नीलगर चौराहा, गोयल मेडीको गांधी चौक, अग्रवाल मेडीकल सदर बाजार, एसके बंसल शेयर ब्रोकर माधव चौक पर संबंधित मरीज अपना पंजीयन करा सकते हैं।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!