नो माह का निलबंन का मात्र नो मिनिट में बहाल

शिवपुरी। विधानसभाचुनाव में हुई गलती की नौ माह से निलंबन की सजा भुगत रहे हाईस्कूल पचावली के शिक्षक राघवेंद्र रघुवंशी को महज नौ मिनट में बहाल कर दिया।

नवागत कलेक्टर राजीवचंद्र दुबे ने जब अलग अंदाज में जनसुनवाई शुरू की तो केवल आवेदकों की लंबी लाइन खत्म हो गई, बल्कि आने वाले आवेदनों की सं या भी आधी रह गई। हालात देखकर लग रहा है कि आने वाले मंगलवार में जनसुनवाई की भीड़ और भी कम हो सकती है।

हर बार की तरह मंगलवार को भी आवेदकों की भीड़ कलेक्टोरेट पहुंची। जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री दुबे ने जब आवेदकों को समझाइश देते हुए वापस करना शुरू किया तो खुद खुद भीड़ छंटना शुरू हो गई। स्थिति यह बनी कि 12:30 बजे तक महज चार-छह आवेदक ही रह गए। हुआ यह कि ओलावृष्टि के सर्वे में गांव शामिल किए जाने की शिकायतों पर कलेक्टर ने कहा कि अब दोबारा सर्वे नहीं होगा, इसलिए तुम लोग जाओ।

बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए जो आवेदन आए, उनसे कहा कि यह कार्ड लोक सेवा केंद्र से बनते हैं, इसलिए वहां जाओ। इसी तरह गांव में गंदगी अन्य समस्याओं की शिकायत पर जिलाधीश बोले कि यह समस्या जनपद एसडीएम कार्यालय से दूर होंगी, वहां शिकायत करें।