सहरिया जनजाति के बेरोजगारों को सीधी भर्ती के आदेश

भोपाल। मध्यप्रदेश में तेजी से विलुप्त होती आदिम जनजातियों में शुमार सहारिया, बैगा और भारिया जाति संरक्षण के लिए राज्य सरकार ने इस जाति के लोगों को बगैर भर्ती प्रक्रिया अपनाए सीधी नियुक्ति देने का प्रावधान किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

इसके अनुसार श्योपुर, मुरैना, दतिया, ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी, गुना, तथा अशोकनगर में रहने वाले सहारिया, मंडला, डिंडोरी, शहडोल, उमरिया, बालाघाट तथा अनूपपुर जिले में रहने वाली बैगा जाति और छिंदवाड़ा जिले के तामिया विकास खंड में निवास करने वाले भारिया जनजाति के लोगों को सरकारी नौकरी में सीधी भर्ती का लाभ मिलेगा।

इन जातियों के लोगों को संविदा शाला शिक्षक, तृतीय-चतुर्थ श्रेणी के सभी पद और वनरक्षक के पद पर बगैर भर्ती प्रक्रिया के नियुक्ति दी जाएगी।