करैरा में विश्वहिन्दु परिषद का स्वर्णजयंती समारोह सम्पन्न

करैरा। विश्वहिन्दु परिषद जिला पिछोर के मु यालय करैरा प्रखण्ड पर आज दोपहर विश्वहिन्दू परिषद की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्णजयंती समारोह के रूप मे मॉ कालीमाता मन्दिर के प्रागंण में श्री महंत गंगागिरि महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम प्रारंभ किया।
सर्वप्रथम महाराज गंगागिरि जी, भवानीशंकर शास्त्री करैरा बृजेश पाठक विभाग सह मंत्री एवं जिला मंत्री पिछोर ने दीप प्रज्वलित कर विश्व हिन्दु परिषद की परंपरा अनुसार स्वर्ण जयंती कार्यक्रम का प्रारंभ किया। जिला मंत्री बृजेश पाठक ने विश्व हिन्दु परिषद के स्थापना दिवस के संदर्भ में अपने संक्षेप उद्बोधन मे बताया कि हमारा भारत देश विश्व का सबसे बडा प्रजातांत्रिक देश है। 

इस देश पर कई विद्यर्मियो ने राज्य किया फिर भी भारत में सदेव मातृभूति के सेवक धर्म ध्वजा फहराते रहे। आगे बताया कि भारत सहित विश्व में रहने वाले सभी हिन्दुओ के हितो की रक्षा के लिये तथा हिन्दुत्व का भाव उनमें जाग्रत बना रहे। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये 29-30 अगस्त सन् 1964 को बंबई के संदीपनी आश्रम में स्वामी चिन्मयानन्द जी महाराज तुकडो जी महाराज हनुमान प्रसाद पोद्दार 1/4गोरखपुर प्रेस1/2 अकाली दल के सिक्ख संत श्री तारासिंह जी जैन मुनि श्री सुशील कुमार जी तथा राष्टंीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख श्री गोलबलकर 1/4गुरूजी1/2 आदि प्रमुख महानभावों ने विश्वहिन्दु परिषद की स्थापना कर प्रथम बैठक में शामिल हुये विश्व हिन्दु परिषद वर्ष भर में प्रमुख रूप से 9 कार्यक्रमों का आयोजन करती है। तथा विश्व हिन्दु परिषद प्रमुख उद्देश्य है कि समाज में सामाजिक समरसता , भाईचारा के साथ- साथ भारतीय संस्कृति का उत्थान हो तथा पाश्चात्य संस्कृति का अनुशरण न करें। 

और भवानी शंकर शास्त्री करैरा ने भी इस अवसर पर विश्व हिन्दु परिषद के कार्यकर्ताओं का उत्साहबर्धन किया तथा विश्व हिन्दु परिषद के स्वर्णजयंती व स्थापना दिवस पर शुभकामनायें दी। दूसरी ओर विश्व हिन्दु परिषद शिवपुरी के विभाग मंत्री के मार्गदर्शन मे विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल एवं नगरक्षेत्र के अन्य गणमान्य हिन्दु धर्म प्रेमी बन्धुओं के साथ होकर भव्य जुलूस निकाला तथा भगवान श्रीकृष्ण की झांकी टैंक्टर पर सजाकर शहर के प्रमुख मार्गो से निकालकर लोगो को जगह-जगह कृष्ण जन्मअष्टमी की बधाई दी । 

चल समारोह ब्लॉक मार्ग , पुराना पावर हाउस , पुरानी तहसील , पुराना बस स्टेंड व नया बस स्टेंड , पुलिस चौकी शिवपुरी रोड होते हुये कालीमाता मन्दिर पर आकर भव्य आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया । नगर के धर्मप्रेमी बंधुओ ने कार्यक्रम की प्रशंसा की इस कार्यक्रम में लगभग दो सौ से तीन सौ लोगो ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिलीप मिश्रा ,जिले के सतसंग प्रमुख राकेश पाठक प्रखण्ड मंत्री अशोक शर्मा, प्रखण्ड अध्यक्ष ददरसिंह रावत , प्रखण्ड संयोजक अनिल शर्मा संपर्क प्रमुख कोंशल शर्मा, सुरक्षा प्रमुख टोनी जैन , भरत गोस्वामी , देवेन्द्र दुबे , प्रखण्ड सतसंग प्रमुख करैरा पुष्पेन्द्र मिश्रा , सोनू पंडा , उपदेश बोहरे , घनेन्द्र पांचाल, सतीश व्यास, मनोज जाटव, एकल विद्यालय प्रभारी पवन रजक, लालसिंह भगवती, जसमंत सिह गुर्जर ग्राम कलोथरा,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।