भाजपा का 40 वार्डों में हनुमान चालीसा का आयोजन मंगलवार को

शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल शिवपुरी द्वारा दिनांक 19 अगस्त को समस्त वार्डो में एक साथ सायं 6 बजे चालीस स्थानों पर हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजय जुनेजा एवं नगर महामंत्री हरिओम राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 अगस्त को 39 वार्डो एवं हनुमान मंदिर चौराहा सहित नगर के चालीस स्थानों पर एक साथ सायं 6 बजे एक ही समय पर हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भारतीय जनता पार्र्टी के वरिष्ठ नेता जाकर अपना मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। व टोलियों का निर्माण नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर करेंगे। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार चौहान नंदू भैया को बधाईयां वार्ड स्तर से प्रेषित भी उक्त कार्यक्रम के निमित्त दी जाएगी।

उक्त कार्यक्रम को सुचारू व सफल संचालन के लिए विष्णु जैमिनी, वीरेन्द्र रघुवंशी, राजेन्द्र निगम, अजय जुनेजा, ओमप्रकाश जैन ओमी, गणेश वर्मा, माखन लाल राठौर, अनुराग अष्ठाना, प्रेमनारायण भार्गव, हरिओम राठौर, भरत अग्रवाल, बृजेश बिरथरे, तेजमल सांखला, भानू दुबे, गगन खटीक, सोनू बिरथरे, हरिओम नरवरिया, आशुतोष शर्मा, मुकेश चौहान, वीनू शर्मा, अजय खैमरिया, डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, अभिषेक शर्मा, अमित भार्गव, रामजी बसंल, तेजमल सांखला, महेश गौतम, के.पी. परमार, वासु खटीक, संदीप भार्गव, यशवंत भार्गव, गब्बर परिहार, राजू गुर्जर, धीरज शर्मा, सुरेन्द्र रजक, भागीरथ कुशवाह, मुकेश कुशवाह, परमाल ओझा, भारत गौतम, अमित भटेले, नरेन्द्र सिंघल आदि कार्यकर्ताओं को जि मेदारी प्रदाय की गई है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!