भू माफिया से पीड़ितों को प्रशासन ने भी नहीं बख्शा

शिवपुरी। शनिवार को भू-माफियाओं की ठगी के शिकार हुए 25 परिवारों पर प्रशासन की गाज टूट पड़ी। मनियर क्षेत्र में प्रस्तावित सब्जी मंडी और फ्रुटमंडी की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक दस्ते ने किसी को भी नहीं बख्शा।

कुछ साल पहले यह इस जमीन की रजिस्ट्री कराकर ही यह प्लाट जनता ने खरीदे थे बताया गया है कि सैकी सांखला और राजेश गोयल ने यह कॉलोनी काटी थी और इस काँलानी में 25 प्लाटो की विधिवत रजिष्ट्री कराई गई थी अगर इन प्लाटो की रजिष्ट्रियां हुई है तो फिर प्रशासन ने अतिक्रमणक बताकर कैसे तोड दिया गया।

सवाल यहां बार-बार खडा़ हो रहा है जिस समय इस जमीन की रजिस्ट्री की जा रही थी,उस समय न तो कोई पटवारी आया और न ही किसी तहसीलदार और नगर निकाय के कर्मचारी ने आकर जमीन का क्रय करने से रोका। और ना ही मकान बनाने से।

यहां सिंकी सांखला, दीपक गोयल, नरेश अग्रवाल कई तरह के नाम फर्जी रजिस्ट्री कराने के मामले में सामने आए हैं। मामले की जांच की जाएगी और यदि सही पाया गया तो इन लोगों के विरुद्घ हम एफआईआर कराएंगे। इन लोगों ने सरकारी जमीन को निजी बताकर इसका विक्रय कर दिया है।
आरके पांडे, तहसीलदार शिवपुरी।