सोयाबीन प्लांट चालू करने सौंपा सिंधिया को ज्ञापन

शिवपुरी। शहर के खेड़ापति मंदिर के समीप आपका सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन शिवपुरी के अध्यक्ष अब्दुल रफीक खान अप्पल व समस्त यूनियन की ओर से एक ज्ञापन सौंपकर शीघ्र अतिशीघ्र शिवपुरी में बंद सोयाबीन प्लांट चालू करने अथवा नया प्लांट लगाने की मांग की गई।
इसके पीछे यूनियन ने तर्क दिया कि शिवपुरी में सोयाबीन का एक प्लांट था जो कि किन्हीं कारणों से बंद हो गया है ऐसे में वह बंद प्लांट शिवपुरी में रोजगार का एक बड़ा साधन था और उससे हजारों परिवार पलते थे लेकिन इस प्लांट के बंद होने से सैकड़ों लोग बेरोजगार हो गए है साथ ही ट्रक व किसानों और शिवपुरी की जनता को इससे बड़ा नुकसान पहुंचा है। ऐसे में किसानों का सोयाबीन शिवपुरी से अब बाहर जाता है जिसमें किसानों को भी भारी नुकसान का बोझ उठाना पड़ता है इन सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शिवपुरी का बंद सोयाबीन प्लांट चालू किया जाए अथवा नया प्लांट लगाया जाए ताकि लोगों को रोजगार भी मिल सके और सोयाबीन की खरीद शिवपुरी में ही हो सके जिससे समय व आर्थिक नुकसान से बचा जा सके। यह मांग करने वालों में यूनियन के विवेक सिंघल, अब्दुल खलील, आफताब, सुरेश कुमार जैन, नाथूसिंह, गंगा, विष्णु गुप्ता, रहमान भाई, जमीन खां, समीर, प्रदीप राठौर, याकूब खां, जगदीश कुशवाह, शील सेन, अमित भोला, लाला गुर्जर, छोटे खां, मदन, हीरालाल कुशवाह, वसीम पठान आदि सहित समस्त लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन के ट्रक चालक व यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण शामिल है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!