स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूर्ण

शिवपुरी-स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मु य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड शिवपुरी में 15 अगस्त को प्रात: 9:00 बजे से प्रारंभ होगा। कलेक्टर श्री राजीव दुबे द्वारा अधिकारियों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन स्थल परेड ग्राउण्ड का जायजा लिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह सिकरवार, एडीएम दिनेश जैन, एसडीएम डी.के.जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर राजीव दुबे ने कहा कि पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किए जाने वाले मु य समारोह के लिए परेड ग्राउण्ड के मैदान को तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिसमें प्रात: 9:00 बजे स्वतंत्रता दिवस समारोह के मु य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर, पुलिस, होमगार्ड, एस.ए.एफ., वन विद्यालय, एन.सी.सी. केडेट्स तथा स्काउट-गाइड की टुकडिय़ों की संयुक्त परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर मु य अतिथि द्वारा मु यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया जावेगा तथा राष्ट्रीय गान तथा मध्यप्रदेश गान का भी गायन होगा।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिले के स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का शॉल, श्रीफल एवं पुष्पहारों से स मान किया जाएगा। साथ ही उल्लेखनीय कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रात: 8:00 बजे तक अपने-अपने कार्यालय एवं संस्थाओं में ध्वजारोहण कर, मु य समारोह स्थल पर पहुंचेंगे। समारोह स्थल की साफ-सफाई, पेयजल, बैठक व्यवस्था, ए बूलेंस, फायर बिग्रेड, गमले, गुब्बारे आदि की व्यवस्था करने के संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके है। समारोह स्थल पर अतिथियों, गणमान्य नागरिकों, राष्ट्रपति पुरूस्कार से स मानित व्यक्तियों, पत्रकारों आदि के बैठने के लिए पृथक-पृथक सेक्टरों का निर्माण किया जा रहा है। प्रत्येक सेक्टर के लिए एक-एक अधिकारी की जबावदारी सुनिश्चित की गई है।