सर्वशिक्षा अभियान घोटाले में 24 सरपंच-सचिवों को जेल भेजने के आदेश

शिवपुरी। जिले के पिछोर जनपद में सर्वशिक्षा अभियान के तहत कराए गए निर्माण कार्यों में जारी की गई राशि का गबन करने के आरोप में एसडीएम पिछोर ने 24 सरपंच-सचिवों को जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं।

एसडीएम कोर्ट ने इन सरपंच-सचिवों के जेल वारंट भी जारी कर दिएए जिसके तहत संबंधित थाने में सूचना देकर कार्रवाई करने की बात कही गई है। ़सिर्वशिक्षा अभियान के तहत पिछले चार सालों में ब्लॉक में अतिरिक्त कक्ष और मॉडल कक्ष्ज्ञ  बनाए जाने थेए जिसके लिए सरपंच-सचिवों को राज्य शिक्षा केंद्र ने पैसा आवंटित किया था। परंतु राशि आहरण करने के बाद भी किसी भी सरपंच ने काम नहीं कराया, जिसमें केंद्र ने तीन बार नोटिस भी जारी किए थे। यहां 50 हजार से लेकर 7 लाख रुपए की राशि के गबन के आरोप में एसडीएम ने जेल वारंट जारी कर दिया।

जहां खनियाधाना ग्राम पंचायत खुरई के पूर्व सरपंच अंगदसिंह ठाकुर व सचिव मोहरसिंह जाटवए ग्राम पंचायत बुकर्रा के पूर्व सरपंच इमरत यादव व सचिव प्रताप पाल, पंचायत पिपरौदा ऊबारी के पूर्व सचिव चंद्रपालसिंह परमार, ग्राम पंचायत बसाहर के पूर्व सरपंच मेहताबसिंह लोधी व सचिव भगवानदास लोधी, ग्राम पंचायत बघरबारा के पूर्व सरपंच फूलाबाई लोधी व सचिव सोहनसिह जाटव, ग्राम पंचायत माचमौर के वर्तमान सरपंच धनीराम जाटव, पूर्व सरपंच रामलाल आदिवासी व सचिव पातीराम अहिरवार तथा पूर्व सचिव ओपी श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत भयावन के सचिव अमरसिंह परमार, ग्राम पंचायत खड़ीचरा सरपंच कैलाश नारायण, मोहनसिंह यादव व सचिव चंद्रभान सिंह, ग्राम पंचायत पडोरा के सरपंच राजेन्द्र व सचिव प्रतिपालसिंह, पंचायत ममरौनी के पूर्व सरपंच करताल सिंह व सचिव महेन्द्र शर्मा, ग्राम पंचायत एरावनी की सरपंच सुदामा लोधी ग्राम पंचायत दिदावनी के पूर्व सरपंच रत्तोबाई आदिवासी व सचिव गंगाराम भगतहाल जनपद करैरा कुल मिलाकर 24 सरपंच सचिवों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!