अलविदा जुमा की नमाज: बारिश में भी लगी नमाजियों की भीड़

करैरा।  पवित्र माह रमजानुल मुबारक महिने के आखिरी अलविदा जुमे पर नगर की 5 मस्जिदों में आज जुमे के मौके पर विशेष नमाज अता कराई गई। अलविदा जुमा पर नमाजियों से शहर की सभी मस्जिदें खचाखच भरी दिखाई दी। वहीं तेज बारिश होने के बाद भी नमाजियों की सं या में कोई कमी नहीं देखी गई।
हर मस्जिद में हाफिजों द्वारा अलग-अलग समय पर नमाज अता कराई गई। अलविदा जुमा की सबसे पहले नमाज नूरानी मस्जिद में सवा एक बजे हाफिज नासिर अहमद ने अता कराई वहीं इसके बाद मक्का मस्जिद और महबूब मस्जिद में 1.20 बजे हाफिज हुमायु आलम और हाफिज यूनीस अहमद तथा जामा मस्जिद में डेढ़ बजे हाफिज इनामुल्लाह कासमी और पौने दो बजे मोती मस्जिद में अतीक अहमद ने विशेष नमाज पहले खुतबा पढ़कर दो रकात फर्ज अता कराई। इसके साथ ही शनिवार व रविवार को शवे कद्र बनाई जाएगी। बताया जाता है कि शवे कद्र की रात एक अहिम रात होती है यह रात हजार महिनो में अफजल होती है इस रात में आसमान से मलायका(फरिश्ते)नीचे जमीन पर आते है और जो शक्स शवे कद्र की रात को जागकर अल्लाह तआला की इबादत तिलाबत करता है उसे फरिश्ते मुशाफा करते है। इस रात को अल्लाह सभी के गुनाह माफ भी कर देता है।