पुलिस विभाग की प्रमोशन लिस्ट

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक डॉ महेन्द्र सिंह सिकरवार ने जहां कुछ आरक्षकों को पदौन्नत कर प्रधान आरक्षक पद पर नियुक्त किया है वहीं कुछ आरक्षक व प्रधान आरक्षकों के तबादले किए गए है।

एसपी कार्यालय से जारी सूची में पदौन्नत हुए पुलिसकर्मियो में आरक्षक कल्याण सिंह को थाना भौंती से पुलिस लाइन, सोनेराम को नरवर से लाइन, नवल सिंह को कोतवाली से लाइन, हरगोविंद को मायापुर से लाइन, भूपेन्द्र धु्रर्वे को पिछोर से लाइन, गुनेश्वर पैंकरा को गोवर्धन से लाइन, रामसिंह को मायापुर से लाइन, सुकुल मरावी को लाईन से लाइन, पोपटलाल को पोहरी से लाइन, रवि कुमार को करैरा से लाइन, संदीप कुजुर को बदरवास से लाइन तथा मेहताब सिंह को पोहरी से लाइन पदौन्नत कर पदस्थ किया गया है।

वहीं तबादला सूची में हवलदार गुलाब दास को न्यायालय पिछोर से सीहोर थाना, सुरेश कुमार मिश्रा को सीहोर से न्यायालय पिछोर, छोटेलाल कुशवाह को अमोला से डीसीआरबी, रामस्वरूप गुर्जर को सुभाषपुरा से पुलिस लाइन, अनवर खां को सुरवाया से कंट्रोल रूम, शिवअवतार सिंह को लाइन से गोपालपुर, रामानंद शर्मा लाइन से बामौरकलां वहीं आरक्षको में अंकित सिंह कुशवाह को पिछोर से थाना देहात शिवपुरी, ब्रजेश शर्मा को सुरवाया से सीहोर, ओमप्रकाश तेंदुआ से इंदार, सीयाराम को पोहरी से तेंदुआ, राजेन्द्र सिंह डाडा सिरसौद से सुरवाया, महेश शर्मा को लाइन से देहात, विनय कुमार को बदरवास से सिरसौद तथा वीरेन्द्र लोधी को कोलारस से इंदार पदस्थ किया गया

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!