बस स्टेण्ड के दरवाजे पर कीचड़ में धंस गई यात्री बस

शिवपुरी। पोहरी रोड स्थित बस स्टेण्ड पूरी तरह से दलदल में तब्दील हो गया है। हालात यह बन गए कि आज राजस्थान रोडवेज की एक बस ही इस दलदल में जा धंसी।

आज पोहरी रोड़ बस स्टैंड पर एक अजीब स्थिती निर्मित हो गई राजस्थान डिपो की एक बस में से यात्री आचानक कुदने लगे बाद में जब यात्रियों ने उतरकर देखा तो बस के पिछले पहिए धंसकी हुई सड़क की मिट्टी में इतने अंदर घुस गए थे और बस की बॉडी जमीन पर टिक गई।

बस को निकालने के फेर में पोहरी रोड पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। जिसमें स्कूल बसें भी फंसी रहीं। ढाई करोड़ से बना बस स्टैंड कीचड़ में भरा है। जिससे यात्रियों को कीचड़ स्नान करके जाना पड़ता है।

बस स्टैंड के गेट पर ही बस फंस जाने से दूसरी बसों का संचालन ठप हो गया। बस ऑपरेटरों ने जेसीबी मंगवाई और उससे बस का पिछला हिस्सा फंसाकर ऊपर उठाकर आगे धकेला गया, तब बस बाहर निकल पाई। यह प्रयास लगभग 15 मिनट तक चला और इस दौरान पोहरी रोड पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसमें स्कूल बसें भी फंस जाने से बच्चे देर से घर पहुंच सके। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!