पुलिस विभाग में तबादले, साहू बने फिजीकल चौकी प्रभारी

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक डॉ महेन्द्र सिंह सिकरवार ने शुक्रवार को जिले के कुछ थानों में फेरबदल करते हुए कुछ उपनिरीक्षक व सहायक उपनिरीक्षकों के तबादले किए है।
जारी की गई सूची में उनि हुकूम सिंह मीणा को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी लुकवासा, उनि अशोक सिंह कुशवाह को लुकवासा से थाना प्रभारी सुरवाया, केपी शर्मा को सुरवाया से थाना सीहोर प्रभारी, प्रमोद साहू को डीएसबी से फिजीकल चौकी प्रभारी, नवल सिंह यादव को पुलिस लाइन से थाना पिछोर, एमएस चंदेल को पुलिस लाइन से डीएसबी शाखा, एमएल मौर्य को फिजीकल चौकी से थाना देहात, हुकूम सिंह यादव को थाना गोपालपुर से चौकी प्रभारी सुनारी, डीडी शर्मा को पिछोर थाने से थाना गोपालपुर वहीं एएसआई अजय पटेल को पोहरी से यातायात थाना, एएसआई अजय शल्की को लाइन से यातायात, एएसआई सतेन्द्र भदौरिया को यातायात से मगरौनी चौकी प्रभारी,एएसआई कल्याण कुशवाह को मगरौनी से चौकी थनरा तथा एएसआई मनोहर सिंह भदौरिया को पुलिस लाइन से भौती थाने में पदस्थ किया गया है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!