पिछोर के ASI रामप्रसाद सस्पेंड

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक डॉ महेन्द्र सिंह सिकरवार ने आज शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित क्राइम बैठक में अपराधों की समीक्षा करते हुए पिछोर थाने में पदस्थ एएसआई रामप्रसाद लड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
बताया जा रहा है कि एएसआई ने एक मर्ग जांच में लापरवाही पूर्ण विवेचना की थी जिसकी शिकायत एसपी डॉ सिकरवार को मिली थी। इसके अलावा अपराधों की समीक्षा करते हुए चार थाना प्रभारियों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

एसपी डॉ सिकरवार ने बैठक के दौरान सभी थानों के अपराधों की समीक्षा करते हुए पेेंडिग अपराधों को जल्द निराकरण करने के आदेश दिए वहीं कई थानों में रिकोर्ड सहित अन्य कमियों को देखते हुए एसपी डॉ सिकरवार ने जहां कई थाना प्रभारियों को फटकार लगाई वहीं कुछ के अच्छे काम को देखते हुए उनकी प्रशंसा करते हुए उन्हे पुरूस्कृत किया। बैठक में एएसपी आलोक सिंह, एसडीओपी एसकेएस तोमर, करैरा एसडीओपी पीएस सोलंकी, पोहरी एसडीओपी एसएन मुखर्जी, कोलारस एसडीओपी ब्हीके छारी, पिछोर एसडीओपी श्री अहिरवाल तथा जिले के लगभग सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।