सांसद सिंधिया ने केन्द्र प्रवृतित कार्यों की समीक्षा की

शिवपुरी। गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला मूल्यांकन एवं सर्तकता समिति की बैठक लेते हुये सांसद निधि और केन्द्र प्रवुतित योजनाओं के अंतर्गत कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में कोलारस क्षेत्र के विधायक रामसिंह यादव, सांसद प्रतिनिधि हरवीर सिंह, जिला पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी मधुकर अग्नेय, डीएफ ओ डी.के.अग्रवाल, एडीएम दिनेश जैन, एसडीएम शिवपुरी डी.के.जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर, डिप्टी कलेक्टर मुकेश शर्मा, एडीशनल एसपी आलोक सिंह के अलावा अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

सर्वप्रथम सांसद श्री सिंधिया ने विश्व बैंक के द्वारा डेम री-हैवीटेशन एण्ड इ प्रुवमेंट स्क्रीम के अंतर्गत कराये जाने वाले कार्य की समीक्षा की उन्होंने सीआरएफ सड़के, ऐंचवाड़ा से बदरवास और कुंअरपुर से बूड़दा की कार्यप्रगति समीक्षा की। इसी प्रकार शिवपुरी में जिला अस्पताल के विस्तारीकरण, पोलीटेक्निक कॉलेज, मेडिकल कॉलेज के निर्माण, सांसद निधि से कराये जाने वाले कार्य, सीवेज के साथ चल रही पेयजल योजना की भी समीक्षा की।