शिवपुरी/बदरवास। उसे क्या पता था कि जिस घर में वह चोरी करने के उद्देश्य से जा रहा है वहां उसकी मौत उसका इंतजार कर रही है। बीते रोज बदरवास में एक चोर के साथ इसी प्रकार की घटना घटित हुई। जहां भवन में घुसने जब चोर खंबे के सहारे चढ़ा तो वह तारों में ही उलझ गया और तारों से बहने वाले करंट से वह चोर झुलस गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस ने चोरी करने के उद्देश्य को जाना और कुछ सामग्री भी बरामद की।
बदरवास कस्बे में कल रात चोरी करने के उद्देश्य से बिजली के खंबे पर चढ़े युवक की तारों में उलझकर दर्दनाक मौत हो गई। आज सुबह उसकी लाश तारों में झूलती हुई मिली। घटनास्थल पर लाश के नीचे लोहे के सरिए पड़े मिले जिन्हें निर्माणाधीन मकान की छत से नीचे फेंका गया था। मृतक का नाम बालू उर्फ प्रताप आदिवासी उम्र 20 वर्ष निवासी श्रीपुर है। मृतक सिर्फ अण्डरबीयर पहने था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन रोड पर नालंदा स्कूल के पास एक मकान बन रहा है। उक्त मकान की छत पर सरिए और हथोड़े आदि रखे हुए थे। ऐसा लगता है कि मृतक सरिए और हथोड़ों की चोरी करने के लिए बिजली के खंबे के सहारे छत पर पहुंचा था और उसने सरियों को छत से उठाकर जमीन पर फेंक दिया या फिर सरियों को हाथ में लेकर वह खंबे से नीचे उतर रहा था इसी दौरान बिजली के तारों ने उसे खींच लिया और उसकी तुरंत मौत हो गई। नागरिकों ने पुलिस को सुबह 5:30 बजे घटना की सूचना दी, लेकिन पुलिस दो घंटे बाद मौके पर पहुंची। तब तक लाश खंबे पर झूलती रही।