मेसर्स असलम शाह बीज भण्डार के खाद-बीज का सेंपल फेल

शिवपुरी। जिलेे के खनियांधाना पुलिस ने एसडीओ एग्रीकल्चर बाबू प्रसाद पचौरी पुत्र मेवालाल पचौरी की रिपोर्ट पर से खनियांधाना में जनपद रोड पर स्थित मेसर्स असलम शाह बीज भण्डार के खिलाफ नकली खाद-बीज बेचने को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने दुकान संचालक असलम पुत्र अकबर शाह के खिलाफर 3/7 ईसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक वर्ष पूर्व 12 अगस्त को वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ने शिकायत के बाद मेसर्स असलम शाह बीज भण्डार की दुकान का निरीक्षण कर खाद-बीज का सेंपल लिया था। जिसकी जांच लेब में कराई गई। जहां सेंपल लेब में फेल हो गया। जिसकी रिपोर्ट आने पर कल एसडीओ ने आरोपी दुकान संचालक को नकली खाद-बीज बेचने का आरोपी मानते हुए थाने पहुंचकर मामला दर्ज करा दिया। 


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!