अब जाकर हुआ सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन, पेट्रोल पंप का कब्जा हटा

शिवपुरी। बीते 10 दिन तक चले जद्दोजेहद के बाद हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने शहर के हृदयस्थल गांधी आश्रम के सामने स्थित जमीन से अपना कब्जा हटाकर जमीन मालिक श्याम भारद्वाज को कब्जा सौंप दिया है। श्री भारद्वाज ने विधिवत् रूप से और लिखित रूप में कब्जा ग्रहण किया है। रोड सेंटर से 60 फिट जमीन छोड़कर 104 बाई 150 कुल रकवा 15 हजार 600 वर्ग फिट जमीन का कब्जा श्री भारद्वाज को दिया गया।

इसके बाद जमीन मालिक ने हिटैची लगाकर जमीन को समतल किया और जमीन पर बोर्ड लगवाया जिसमें लिखा कि उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद कब्जा ग्रहण किया है तथा जो कोई भी उक्त जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करेगा। उसके विरूद्ध न्यायालीन कार्रवाई की जाएगी।

सन् 1953 में श्याम भारद्वाज ने उक्त जमीन को हिंदुस्तान पेट्रोलियम को किराए पर दिया था। जिसने मॉडर्न मोटर्स को कंपनी का अधिकृत डीलर नियुक्त कर उन्हें पेट्रोल पंप चलाने की इजाजत दी थी। इसके विरूद्ध श्री भारद्वाज ने 2003 में न्यायालीन कार्रवाई शुरू की। जिसमें सुप्रीम कोर्ट तक वह जीतते रहे। वर्तमान में उक्त जमीन की कीमत 10 करोड से अधिक बताई जाती है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!