मोमबत्ती तक नहीं बुझा पाएगी नगरपालिका की मिनी फायर ब्रिगेड

शिवपुरी। आज नगर पालिका में सार्वजनिक रूप से नपा का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है तीनमाह पूर्व नगरपालिका में आई साढ़े 21 लाख रुपए की मिनी फायर ब्रिगेड सोमवार को भौतिक सत्यापन करने आए ग्वालियर उप संचालक कार्यालय के एई के सामने टेस्टिंग के दौरान मशीन पांच बार बंद हो गई।

प्रेशर भी इतना नहीं बना कि आग क्या मौमबत्ती भी नही बुझा पाये। खास बात यह है कि महज एक-दो मिनट चलते ही बैटरी की वायरिंग का तार पिघल गया। हालांकि कंपनी संचालक हर बार दमकल वाहन की तारीफ करते रहे। प्रभारी सीएमओ का कहना है कि ऐसी फायर बिग्रेड का 21 लाख का भुगतान करके मैं अपने हाथ नहीं फंसाऊंगा।

अभी हाल ही में नगरपालिका द्वारा बड़ी फायर ब्रिगेड 15 लाख रुपए में खरीदी गई। जिसका रिबन सीएम से कटवाया था। जबकि तीन माह पूर्व नपा ने शहर की संकरी गलियों में आग बुझाने के लिए मिनी दमकल इंदौर की एलआर कंपनी से बनवाईए उसकी लागत 21-50 लाख रुपए है। जो टेस्टिंग में ही प्रेशर से पानी नहीं फेंक पाई।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!