छात्रा की करंट से मौत: प्रचार्य के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज

शिवपुरी। देहात थानांतर्गत नीलगर चौराहा क्षेत्र में स्थित शासकीय बालक प्राथमिक विधालय में एक छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने स्कूल के प्रधाना अध्यापक के खिलाफ लापरवाही पूर्ण कृत्या करने को मामला दर्ज कर लिया है।

ज्ञात हो कि गत 19 जुलाई को शासकीय बालक प्राथमिक विधालय मेें अध्यनरत छात्रा सानिया पुत्री जमील खां उम्र 12 वर्ष निवासी जवाहर कॉलोनी की स्कूल में करंट लगने से मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की।

इस विवेचना में पुलिस ने ज्ञात हुआ कि स्कूल के प्रधान अध्यापक रामेश्वर दास जौशी ने अवैध रूप से लापरवाही पूर्वक विद्युत कनेक्शन डाल रखा था और विघुत तार शोर्ट थे और कटे तार के ही कारण क्लास के दरवाजे में कंरट आया होगा और इसी कारण सोनिया को कंरट लगा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रामेश्वर दास जौशी के खिलाफ 304ए को मामला दर्ज कर लिया है

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!