शिवपुरी। जिले के इंदार पुलिस ने एक युवक को 6 पेटी अवैध देशी शराब लेकर कहीं जा रहा था। पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर उक्त युवक को दबोच लिया। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 15 हजार रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खनियाधाना के ग्राम बैलवावड़ी में रहने वाला रामकुमार यादव बीती शाम बाइक से 6 पेटी अवैध देशी शराब लेकर जा रहा था। पुलिस ने एक सूचना पर उक्त युवक को अवैध शराब के साथ गिर तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।