ट्रक चालक ने राहगीरा को उड़ाया, मौके पर मौत

शिवपुरी। शहर से दो किमी दूर गुना बायपास पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक ट्रक चालक पैदल सड़क पार कर मालिक के गोदाम पर जा रहा था। उसी समय ग्वालियर से गुना की ओर जा रहे ट्रक चालक ने ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए राहगीर को रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस ने इस मामले में ट्रक जप्त कर ट्रक  चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 9 बजे जगदीश पुत्र गौरीशंकर रजक निवासी कमलागंज पुल के पास गुना बायपास पर स्थित मालिक के गोदाम पर पहुंचा। जहां मृतक ट्रक चलाने का कार्य करता था। वह गोदाम से बाहर निकलकर सड़क पार करके चाय पीने गया और जब वह चायपीकर वापिस गोदाम लौट रहा था तभी ग्वालियर की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 27 पी 4229 में जगदीश को रौंद दिया। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!