शौचालय कांड में सीईओ सस्पैंड

शिवपुरी। जनपद पंचायत करैरा के सीईओ दिनारा शौचालय कांड मे भ्रष्टाचार के लिप्त पाये जाने पर संभागीय कमिश्रर ने सस्पैंड कर दिया है और करैरा सीईओ को अशोकनगर मुख्यालय में अटैच कर दिया है।

बताया जाता है कि पिछले कई दिनो से दिनारा शौचालय कांड सामाचार पत्रों की सुर्खिया बन रहा था पिछले दिनो इसी मुद्दे पर जिला पंचायत सदस्य सतीश फौजी ने भी इसी मामले में एक पत्रकार वार्ता भी ली थी। इस शौचालय कांड में 1 करोड रू से ज्यादा का भष्टाचार सामने आ रहा है।

शिवपुरी जिले की जनपद पंचायत करैरा की ग्राम पंचायत दिनारा में निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण चल रहा है। इस कार्य के लिए सीईओ एसके श्रीवास्तव ने बिना मौका मुआयना किए 94 लाख 30 हजार रुपए की राशि अलग-अलग किश्तों में जारी कर दी।  जब संभागीय कमिश्नर ने इस संबंध में हुई शिकायत की जांच की और जारी की गई राशि का हिसाब-किताब मांगा तो इसमें 39 लाख 22 हजार रुपए की राशि का कोई हिसाब नहीं मिला। इसी वजह से अनियमितता का दोषी पाते हुए संभागीय कमिश्नर ने करैरा सीईओ एसके श्रीवास्तव को सस्पैंड कर दिया।