भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस 23 को

शिवपुरी। भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस 23 जुलाई को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर प्रागंण में शाम 6:30 बजे मनाया जाएगा। जिसमें कार्यालय के मु य वक्ता अतिथि डीपीसी शिरोमणि दुबे, मु य वक्ता गणेश मिश्रा प्रदेश सहसंगठन मंत्री भारतीय मजदूर संघ होंगे।

भारतीय मजदूर संघ कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मजदूर संघ का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और बैठकें भी आहुत की जा रही हैं। 23 जुलाई को स्थापना दिवस में भाग लेने के लिए अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति की अपील भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष रमेश शिवहरे, जिला मंत्री हरीश चौबे, ऑटो रिक्शा परिवहन संघ के उप प्रांत अध्यक्ष बनवारीलाल धाकरे, मप्र विद्युत कार्यालय महासंघ के अचछेश जोहरी, ग्रामीण बैंक बकर्स ऑफीसर्स ऑर्गनाईजेशन के एसकेएस चौहान, राज्य कर्मचारी संघ के संयोजक अजमेर सिंह यादव, विद्युत श्रमिक संघ के श्रीलाल कुशवाह, श्रीमती हरभजन कौर, उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ श्रीमती सुंदरी चौहान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायक संघ, श्रीमती कुसुम राठौर, विमला जादौन, किरण शर्मा, एसके अटारिया, श्रीमती साधना पाठक, उमेश भटनागर सहित अनेकों कार्यकर्ताओं एवं संगठनों ने की है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!