बस पलटी, 1 की मौत, 4 घायल

शिवपुरी। जिले के पिछोर तहसील के बड़ोरा चौराहे से खनियांधाना जा रही यात्री बस मंगलवार की रात नया चौराहा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक यात्री किशोर की मौत हो गई, जबकि चार लोग जख्मी हो गए।

बताते हैं कि बस ड्राइवर शराब के नशे में था और बस पलटते ही वो उसमें से कूदकर भाग गया। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

बस क्रमांक एमपी 07एफ 1186, रात लगभग आठ बजे जब बड़ोरा चौराहे से खनियांधाना जा रही थीए तभी नया चौराहा के पास सिंगल रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार दिलीप उम्र 15 वर्ष  पुत्र कैलाश साहू निवासी अछरौनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रामकली पत्नी हरीराम लुहार, हरीराम, अरविंद सुड़ेले पिछोर एवं बस क्लीनर रामनिवास वंशकार निवासी मुहारीकलां घायल हो गए।

घायलों में लुहार दंपति की हालत अधिक खराब होने की वजह से रात में शिवपुरी रैफर किया गया। बस के अन्य यात्रियों को भी मामूली चोटें आईं, जिन्हें पिछोर में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने क्लीनर की रिपोर्ट पर बस ड्राइवर धर्मेंद्र यादव के खिलाफ  प्रकरण दर्ज कर लिया।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!