शिवपुरी। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुण्डे की असामायिक मौत के कारण जिले की प्रभारी मंत्री कुसुम मेहदेले और स्थानीय विधायक तथा उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का आज 5 जून को प्रस्तावित शिवपुरी दौरा टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यशोधरा राजे सिंधिया और कुसुम मेहदेले का आज का शिवपुरी दौरा काफी महत्वपूर्ण था। इस अवसर पर मंत्रीद्वय कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक में भाग लेने वाली थीं। समीक्षा बैठक में सिंध पेयजल प्रोजेक्ट, सीवेज प्रोजेक्ट, सूअर समस्या, सफाईकर्मियों की हड़ताल आदि समस्याओं पर विचार किया जाना था। समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए दोशियान कंपनी के संचालक रक्षित दोशी भी शिवपुरी आ गए थे, लेकिन मंत्रीद्वय का आगमन न होने के कारण बैठक टल गई।