शिवपुरी। क्रिकेट की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए शहर में स्थानीय पेालोग्राउण्ड मैदान शिवपुरी में आज से आईपीएल की तर्ज पर टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ।
प्रतियोगिता में सबसे पहले भाग लेने वाली सभी 14 टीमों ने रंगीन ड्रेस पहनकर मार्चपास्ट किया जो कि बहुत ही खूबसूरत और अनूठा लग रहा था। कल्लू उस्ताद और रज्जाक खां के मार्गदर्शन में ढोल की धुनों पर सभी टीमों का मार्चपास्ट देखते ही बन रहा था। इसके पश्चात शहर के वरिष्ठ क्रिकेट कोच और आयोजक छोटे खान ने प्रतियोगिता के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी तथा बतायाकि इसमें 14 टीमें भाग ले रही है यह सभी टीमें रंगीन डे्रस में सफेद लेदर बॉल से प्रतिदिन मैच खेलेंगी। प्रतियोगिता का फायनल मैच 15 जून को खेला जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विष्ण गोयल एडवोकेट, खेल अधिकारी एम.के.धौलपुरी तथा पंजाब से आए मोह मद सैफी साहब रहे। सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उद्बोधन दिया और प्रतियोगिता तथा छोटे खां के इस कार्य की सराहना की साथ ही कहा कि छोटे खां का यह प्रथम प्रया रंग लाएगा और जल्दी ही इन्हीं बच्चों में से कई बच्चे भारतीय टीम में शामिल होकर शिवपुरी का नेतृत्व करेेंगें। इस उद्बोधन पर जमकर तालियां बजी। तत्पश्चात चिराग एकादश और क प्यूटर वल्र्ड के बीच पहला मैच खेला गया जिसमें क प्यूटर वल्र्ड की टीम ने 10 रनों से पहला मैच जीकर विजयी अभियान की शुरूआत की।
इस टीम को विजयी उसके ऑनर विष्णु गोयल व अन्य लोगों ने दी। इस अवसर पर सभी टीमों के ऑनर राजेन्द्र जैन बिरला उत्तम सीमेंट, अर्जुन स्टोर के संचालक अर्जुन शिवहरे, पब्लिक पार्लियामेन्ट के ऑनर प्रमोद मिश्रा, भारतीय स्टेट बैंक से प्रदीप मुखर्जी, आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से जीतू रघुवंशी और उनके साथी, एसबीआई युचल फण्ड की ओर से संजय वर्मा, काउन्टी एकादशकी ओर से भरत व्यास, अनूप एकादश की ओर से अनूप गोयल, जी.जी.बायर बंगले वालों की ओर से मनोज जैन आदि लोग उपस्थित थे तथा सहयोग प्रदान कर रहे थे।
इस मौके पर खेल अधिकारी एम के धौलपुरी, खेल प्रेमी, वरिष्ठ खिलाड़ी, एथलीट, फुटबाल, हॉकी आदि खेलों से जुड़े प्रतिनिधि भी थे। विशेष रूप से खेल अधिकारी श्री धौलपुरी के अलावा महेन्द्र तोमर, शरीफ खां पीटीआई, बलराम रावत, सलामत खां पीटीआई, राजीव श्रीवास्तव, सदाकत अली, वकार खान हॉकी, रज्जाक खां, कल्लू उस्ताद, पंकज भास्कर, दीपक सोनी, जावेद अली, हेमन्त दादा, रवि सर स्केटिंग, विष्णु जैन, अर्जुन शिवहरे, अशोक वर्मा, जीू रघुवशी, रामजी रजक एवं तमाम खेलप्रेमी उपस्थित थे।