दौलत सिंह के यहां डाका डालने आए डाकू गिरफ्तार

शिवपुरी। पुलिस कोतवाली ने बीती रात्रि पांच बदमाशों को एक डकैती की योजना बनाते हुए दबोचने में सफलता हासिल की है। इन बदमाशों को पकडऩे में पुलिस कोतवाली टीआई आरकेएस राठौड़ व उनकी टीम की मु य भूमिका रही जिसमें तीन अलग-अलग टीम बनाकर इन बदमाशों को पकड़ा। अति.पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह को जरिए मिली सूचना पर पुलिस कोतवाली ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।

जिसमें पकड़े गए बदमाशों से फिजीकल क्षेत्र में की गई चोरी का माल भी बरामद हुआ व सोन-चांदी के आभूषण व रसोई गैस सिलेण्डर सहित 315 बोर का कट्टा व एक कुल्हाड़ी व दो सरिये सहित अन्य हथियाराम जब्त किए है। 

कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए अति.एसपी आलोक सिंह व टीआई आरकेएस राठौड़ ने बताया कि बीती रात्रि 01 बजे जरिए मुखबिर सूचना मिली कि फिजीकल क्षेत्र में दौलत सिंह होटल वाले के घर डकैती डालने की कुछ बदमाश करबला पुलिया पर योजना बना रहे है। इस सूचना को गंभीरता से लेकर टीआई ने तीन पार्टियां बनाई जिसमें एक कमान स्वयं ने व दूसरी टीम का नेतृत्व एसआई एमएल मौर्य आर.बीरबल, गणेश व तीसरी पार्टी में एएसआई गंभीर सिंह को शामिल किया। तीनों पार्टियों में शिवराज सिंह, अरूण, सत्यवीर,सुरेन्द्र पाराशर, गिरजाशंकर, संतोष सिंह, प्रताप सिंह रघुवंशी,सलीम खान, सेवकराम ने बताए स्थान पर दबिश दी तो यहां मौके से पांच बदमाशों को पकड़ा गया। 

जिसमें लाला उर्फ राजकुमार पुत्र नक्टू प्रजापति उम्र 21 वर्ष नि.संजय कॉलोनी शिवपुरी के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा मय जिन्दा राउण्ड के, गोविन्द पुत्र गरीबा शर्मा उम्र 20 वर्ष नि.कमलागंज के कब्जे से लोहे का सरिया, संजय पुत्र ईश्वर लाल धोबी उम्र 25 वर्ष नि.शंकरपुर थाना सिरसौद हाल निवासी लालमाटी के कब्जे से एक सरिया लोहे का, बिन्डल उर्फ रफीक पुत्र हुसैन खां उम्र 42 वर्ष नि.तुलसीनगर झांसी तिराहे से लोहे की कुल्हाड़ी बरामद की। जबकि इनका एक साथी कल्ल पुत्र राजेश धोबी मौका पाकर फरार हो गया। यह सभी बदमाश फिजीकल स्थित दौलत सिंह होटल वाले के घर डकैती डालने की योजना बना रहे थे कि पुलिस ने दबोच लिया। 

पकड़े गए बदमाशों में लाला व नक्टू ने बताया कि फिजीकल क्षेत्र में राठौर के घर से जो चोरी की थी वह सामान बरामद कराया, जिसमें एक मंगलसूत्र सोने का, दो अंगूठी सोने की, टौैक्स, करधोनी, पायल, तोडिय़ा, बिछिया एवं दूसरी चोरी का सामान गैस सिलेण्डर बरामद कराया है। जिनके अप.क्रं.527/14 पर धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध थे जिनमें उक्त माल को जब्त किया गया एवं न्यू ब्लॉक के चोरी के अप.क्रं.535/14 धारा 457,380 भादवि मं चोरी गया गैस सिलेण्डर बरामद हुआ। इनमें लाला पर 21 मामले जबकि संजय पर 10 व अन्य आरोपियों पर भी 4-5 मामले पंजीबद्ध है।



Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!