शिवपुरी। सुभाषपुरा के भवेड़ रेलवे फाटक के पास मंगलवार की रात कार में सवार होकर आए अज्ञात 4 बदमाशों ने हथियारों की नौंक पर एक बुलेरो में सवार होकर जा रहे 5 लोगो के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दे डाला। बदमाश उक्त लोगो से 6 मोबाइल, 43400 रूपए नकद व दो सोने की अंगूठी लूट कर ले गए। बदमाश जाते-जाते बुलेरो गाड़ी का रजिस्ट्रेशन-बीमा सहित अन्य कागज भी अपने साथ ले गए।
घटना के 2 घंटे बाद पीडि़तों ने सुभाषुपरा थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर से पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पीडि़त अपने एक रिश्तेदार जो कि ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में ार्ती है उसे देखने के बाद वापस श्योपुर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि यह डकैत गिरोह राजस्थान का है और इस गिरोह में चार सगे भाई है जो कि एक हत्या करने के बाद से फरार चल रहे है।
श्योपुर में रहने वाले साजिश पुत्र हसन अली(50) अपने 4 अन्य रिश्तेदारों के साथ बीती रात करीब 11.30 बजे एक बुलेरो गाड़ी में सवार होकर ग्वालियर के सहारा अस्पताल में भर्ती अपने चचेरे भाई को देखने के बाद मोहना से धोवनी होते हुए श्योपुर जा रहे थे। इसी बीच सुभाषपुरा थाना क्षेंत्र के भवेड़ रेलवे फाटक के पास एक कार में सवार होकर आए 4 अज्ञात बदमाशों ने बुलेरो को रोक लिया और गाड़ी रूकते ही बदमाशों ने गाड़ी में सवार लोगो की कनपटी पर बंदुक रख दी। इसके बाद बदमाशों ने सभी से उनके मोबाइल जो कि सं या में 6 थे कीमत 20 हजार, नकदी 43400 रूपए तथा दो सोने की अंगूठी मिलाकर बुलेरो गाड़ी के कागजात भी अपने साथ ले गए। घटना के बाद पीडि़त ने करीब रात 2 बजे थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की पतारसी शुरू कर दी है।
बदमाशों को घेरने के लिए डीआईजी एडी ने ली बैठक
सुभाषपुरा, बम्हारी व मोहना में होने वाली लूट की घटनाओं के बाद पुलिस काफी सकते में है। इन सभी घटनाओं के बाद डीआईजी एडी डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने 18 वीं बटालियन की मैस में एक बैठक लेकर इन बदमाशों को जल्द पकडऩे के निर्देश अपने अधिनस्थों को दिए। बैठक में एएसपी आलोक सिंह, एडी टीम प्रभारी ब्रजमोहन रावत, ब हारी थाना प्रभारी रणवीर सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में बदमाशों को पकडऩे के लिए मौजूद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को बदमाशों को पकडऩे के निर्देश दिए गए है।
इनका कहना है
पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सुभाषपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया है। यह घटना रेलवे फाटक के पास की है। पीडि़त ग्वालियर से वापस धोवनी होते हुए श्योपुर जा रहे थे। इन बदमाशों को पकडऩे के लिए आज बुधवार को डीआईजी एडी ने एक अहम बैठक लेकर बदमाशों को पकडऩे के निर्देश दिए है।
आलोक सिंह
एएसपी, शिवपुरी