भौती। कस्बे में दिनो-दिन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में बीती रात अज्ञात चोरो ने बाजार की तीन सोने-चांदी की दुकानों को अपना निशाना बनाया। चोर इन दुकानों में से एक दुकान से जहां हजारों को सामान अपने साथ ले गए वहीं दो अन्य दुकानों में चोरो को कुछ नहीं मिला।
पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बीती रात अज्ञात चोरो ने बाजार में स्थित तीन सोने-चांदी की दुकानों पर अपना हाथ साफ किया। इस दौरान चोर सतीश सोनी की दुकान से एक सोने का मंगलसूत्र जो कि किसी ग्राहक था और चांदी की पायले सहित हजारों के जेवरात लेकर मौके से फरार हो गए वहीं चोरो ने पास स्थित दो अन्य नरेन्द्र सोनी व एक ओर दुकान में हाथ आजयामा लेकिन चोरो को इन दोनो दुकानों से कुछ नहीं मिला। सुबह घटना की जानकारी मिली जिस पर से पुलिस ने पीडि़त दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गौशाला में घुसे चोर, लाखों का माल चोरी
शिवपुरी। देहात थाना क्षेंत्र के गौशाला में रहने वाले तीन लोगो के घर से बीती रात अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी चुराकर ले गए। पुलिस ने तीनों की शिकायत पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गौशाला में रहने वाले गोपाल लोधी, नरेश चौहान व गोविंद रावत के घर बीती रात अज्ञात चोरो ने हमला बोल दिया। इस दौरान चोर जहां गोपाल के घर से 48 हजार का सोने-चांदी के जेवरात व नकदी, नरेश चौहान के घर से 60 हजार रूपए का माल तथा गोविंद रावत के घर से 18 हजार रूपए के जेवरात चुरा कर मौके से फरार हो गए। तीनों को घटना की जानकारी सुबह लगी जिसके बाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।