शिवपुरी। शहर के कमलागंज क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले मजदूर की पत्नि का उसके ही मकान मालिक के लड़के ने दो माह पूर्व कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया और उसे इंदौर मे अपने मित्र के कमरे पर ले गया, जहां बारी-बारी से लगातार दोनों युवकों ने इस महिला की अस्मत लूटी और उसे बंधक बनाकर रखा।
जब इस मामले में फरियादी मजदूर ने पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने भी कार्यवाही करने में आनाकानी की और फरियादी को ही डांट डपटकर भगा दिया गया, लेकिन इस मजदूर ने हार नहीं मानी और अपनी पत्नि को वापस पाने की ललक ने उसे और हौंसला दे दिया।
जिसके चलते यह मामला जब पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के कानों में पहुंचा तो पुलिस ने दबिश दी और किराएदार के मकान मालिक को थाने में बैठाया। जिस पर पूरे मामले से पर्दा उठा और बंधक बनाई पत्नि को पुलिस ने करैरा के खैराघाट स्थिति आरोपी के मित्र के घर से उक्त महिला को मुक्त कराया। इसके बाद भी फरियादी मजदूर की सुनवाई नहीं और आरोपियों के विरूद्ध कोई भी कायमी आज दिनांक तक नहीं हुई। इस पर मजदूर ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि पुलिस शीघ्र आरोपियों के विरूद्ध बलात्कार व अपहरण सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्याय प्रदान करें।
शिवपुरी पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाते हुए पीडि़त महिला रजनी शाक्य पत्नि कमलकिशोर शाक्य निवासी विजयपुर हाल निवासी नरिया घोसीपुरा ने बताया कि वह अपने पति के साथ शिवपुरी में आकर एक अच्छे कारीगर बनकर अपने गांव जाना चाह रहे थे इसके लिए वह लगभग 8 माह से कमलागंज में ही झोलाछाप डा.रवि जाटव के यहां किराए से रहने लगी। यहां रवि का पुत्र दीपेश जाटव की बुरी नीयत आए दिन रजनी पर रहती और वह मौके की तलाश में रहता, जब वह इसमें कामयाब नहीं हो सका तो बीती 21 मार्च को दीपेश जाटव ने इंदौर में किराए से किसी मकान में रह रहे अपने मित्र अनिल जाटव के साथ मिलकर रजनी के अपहरण की योजना बनाई और उसी दिन से उसे हलुआ के रूप में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर इंदौर ले गया।
इंदौर में रोज करते थे महिला के साथ बलात्कार
यहां एक कमरे में बंधक बनाकर लगातार दो-ढाई माह तक अनिल जाटव व दीपेश जाटव इस महिला के साथ बलात्कार करते रहे, कई बार महिला ने इनके कब्जे से छूटने का प्रयास किया लेकिन वह विफल रही। इधर पत्नि के सकुशल वापिसी के लिए मजदूर पति कमलकिशोर ने हार नहीं मानी और मकान मालिक रवि जाटव, उसके पुत्र दीपेश जाटव व अनिल जाटव के विरूद्ध पुलिस में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने भी उसकी एक ना सुनी और वह ग्वालियर आईजी के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंच गया। जहां वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला आने पर तुरंत शिवपुरी पुलिस को निर्देशित किया जिस पर पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए दीपेश के पिता रवि जाटव को थाने में बैठाया, जिस पर सारी हकीकत बयां हो गई और रवि ने दीपेश के मित्र अनिल जाटव की बात कही, तो करैरा पुलिस ने अनिल के पिता को थाने में बैठाया और अपहृत महिला रजनी को 01 जून के दिन इंदौर से लाकर करैरा के ग्राम खैराघाट से बरामद किया।
महिला की बरामदगी के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं, कार्यवाही की मांग
इस बरामदगी के बाद भी पुलिस ने दीपेश व अनिल के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की, जबकि फरियादी मजदूर कमलकिशोर व उसकी पत्नि रजनी ने पुलिस से इस मामले में कार्यवाही की गुहार लगाई और धारा 376 व अपहरण का मामला पंजीबद्ध किए जाने की मांग की। घटना के बाद आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह के समक्ष जब यह परिवार पहुंचा तो पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और महिला के बयान दर्ज कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
अश्लील वीडियो बनाने का भी लगाया आरोप
महिला रजनी का आरोप है कि इंदौर में बंधक बनाने के बाद रवि व अनिल जाटव ने मिलकर उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई है और वह उसे पुलिस में ना जाने के लिए दबाब बना रहे है साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। इस मामले में पुलिस से शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई है।