शिवपुरी में डाकुओं की धमचक: खदानों पर फायरिंग, 21 लाख की मांग

शिवपुरी। पुलिस की ढिलाई के कारण जिले में दस्यु समस्या ने फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है। पिछले 15 दिन से डोंगरी खदान क्षेत्र में डकैतों का आतंक बरकरार है। खनवरियों से डकैत गिरोह ने 21 लाख रूपये की मांग की है। गिरोह की मांग की पूर्ति न होने पर डकैतों ने गोलियां बरसाईं और कई ट्रकों को टायरों को फोड़ा है।
कल तक जिले में डकैत समस्या से इनकार कर रही पुलिस का कहना है कि खदान क्षेत्र में बारदात लोकल बदमाश कर रहे हैं, लेकिन सूत्र बताते हैं कि डोंगरी में राजस्थान के बनवारी गुर्जर गिरोह ने अपनी आमद दर्ज कराई है। डकैत सरगना बनवारी पर 10 हजार रूपये का इनाम घोषित है और उसके गिरोह में डकैतों की सं या 8 से 10 के बीच है। सभी के पास हथियार हैं।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग एक पखवाड़ा पूर्व डकैत पोहरी विधानसभा क्षेत्र की डोंगरी खदान पर पहुंचे और उन्होंने खनवरियों से साफ-साफ कहा कि जब तक उन्हें 21 लाख रूपये नहीं मिलेंगे। तब तक वे खनवरियों को पत्थर नहीं निकालने देंगे। खनवरियों ने इस धमकी को बंदर भभकी समझकर नजरअंदाज किया तो दो दिन पहले डकैत खदान क्षेत्र में आ धमके और उन्होंने गोलियां चलाना शुरू कर दीं। 2 जून की शाम 5:30 बजे जगमोहन सिंह गुर्जर और धीरू यादव अपने ट्रक क्रमांक एमपी 07, बीए 3817 और एमपी 33, एचजी 2081 से डोंगरी खदान लेने के लिए गए और खदान से पत्थर भरकर लेबर को साथ लेकर वापिस लौट रहे थे तभी 8 से 10 की सं या में हथियारों से लेस होकर कुछ लोग वहां आए और उन्होंने ट्रक रोकने को कहा। बाद में बदमाशों ने बंदूक से ट्रकों के पहिओं में गोलियां मार दीं। 

जिससे ट्रकों के टायर फट गए। इसके बाद डकैतों में से एक ने अपना नाम बनवारी गुर्जर बताया और ट्रक में बैठे सभी 10-12 लोगों को बाहर उतारकर लाइन से खड़ा कर दिया और सभी से उनके पास रखे नगदी और सामान देने को कहा,लेकिन किसी के पास कुछ नहीं निकला। बाद में डकैत बनवारी गुर्जर ने ट्रक चालक जगमोहन सिंह गुर्जर के सिर में लाठी मार दी और उसके पास रखा मोबाइल छीन लिया और सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में डकैत बनवारी गुर्जर सहित 7-8 अन्य साथियों के खिलाफ भादवि की धारा 384 सहित 11/13 मप्र डकैती अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। वहीं पुलिस उक्त गिरोह की सर्चिंग के लिए जंगलों में कूद गई है। इस घटना के बाद पूरे जिले में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। पुलिस ने शुरू की जंगल की सर्चिंग  डकैत गिरोह की आमद ने एक बार फिर रामबाबू गडरिया गिरोह की याद ताजा कर दी है। वहीं पुलिस घटना के बाद जंगलों में डकैतों की सर्चिंग के लिए कूद गई है।

चार डकैतों को पकडऩे की सुगबुगाहट
डोंगरी खदान पर गुर्जर गिरोह द्वारा मचाए गए उत्पात ने पुलिस को परेशानी में डाल दिया है। जहां पुलिस डकैतों की समस्या खत्म होने का ढिंढोरा पीट रही थी। वहीं गुर्जर गिरोह के आमद ने पुलिस के ये दावे खोखले कर दिए हैं। अपुष्ट सूत्रों की मानें तो डोंगरी खदान पर आतंक मचाने वाले गुर्जर गिरोह के चार सदस्यों को पकडऩे में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि किसी भी पुलिस अधिकारी ने नहीं की है। इस पूरे मामले में ब हारी थाना प्रभारी अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं।

डकैत समस्या पर विधायक भारती ने चिंता व्यक्त की
पोहरी विधानसभा क्षेत्र में बढ़ रही डकैत समस्या के प्रति विधायक प्रहलाद भारती ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जब पूरे प्रदेश में डकैत समस्या समाप्त हो गई तो फिर उनके विधानसभा क्षेत्र में क्यों यह समस्या पनप रही है। विधायक भारती ने कहा कि डकैत समस्या के खात्मे के लिए उन्होंने आईजी से बात की है और उनसे पुलिस सक्रियता बढ़ाने को कहा है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!