खनियांधाना। खनियांधाना के नयागांव बिजरावन में उर्स कमेटी द्वारा जन सहयोग से पीर बाबा की मजार पर कल गुरूवार को उर्स का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें कानपुर से आए मशहूर कब्बाल जनाब चांद अनवर और मोहतरमा बेबी शहनाज मु बई के बीच शानदार मुकाबला होगा। कार्यक्रम रात्रि 8 बजे शुरू होगा। उर्स कमेटी द्वारा कल होने वाले कब्बाली मुकाबले में क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति की अपील की है।