शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र की अयोध्या बस्ती रेलवे लाइन पर एक उपभोक्ता बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा गया। जिस पर बिजली विभाग के उप प्रबंधक एमआर सिद्धीक ने प्रकरण बना दिया।
जिससे नाराज उपभोक्ता ने बिजली अधिकारी के साथ गाली-गलौंच कर जान से मारने की धमकी दी तथा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। जिस पर पुलिस ने आरोपी बुंदेल सिंह पुत्र भबूती सिंह केवट के खिलाफ भादवि की धारा 353, 294, 506बी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे लाइन के पास अयोध्या बस्ती में विद्युत उपभोक्ता बुंदेल सिंह केवट पिछले काफी समय से बिना कनेक्शन के खंबे पर कुंदी डालकर चोरी से बिजली का उपयोग कर रहा था। जिसकी शिकायत विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंची तो कल उप प्रबंधक एमआर सिद्धीक पुत्र रहीम ब श अपनी टीम के साथ आरोपी बुंदेल सिंह के घर पहुंचे। जहां उन्होंने चोरी की लाइट जलाते हुए पकड़ लिया और प्रकरण दर्ज कर लिया। बाद में आरोपी उपभोक्ता ने उन्हें ऐसा करने से रोका। जब विद्युत अधिकारी ने उसकी बात नहीं मानी तो वह गाली गलौंच पर उतर आया और श्री सिद्धीक को जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।