शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर में कल दोपहर सब्जी बेचने निकले एक युवक को उसके कर्जदारों ने एक कमरे में बंधक बनाकर उसकी जमकर पिटाई लगा दी। पुलिस ने इस मामले में फरियादी युवक की फरियाद पर से आरोपी बिस्सू खान, मोनू रजक, दिनेश परिहार और रवि के खिलाफ धारा 342, 294, 323, 506 बी, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दोपहर 3 बजे संदीप पुत्र बलवीर कुशवाह निवासी फतेहपुर अपना सब्जी का ठेला लेकर वहां से गुजर रहा था। तभी आरोपीगण बिस्सू खांन, मोनू रजक, दिनेश परिहार और रवि ने उसे रोक लिया और उससे उधारी के 200 रूपये मांगने लगे। जिस पर संदीप ने आरोपियों से कहा कि उसकी आज सब्जी नहीं बिकी है और वह उनका 200 रूपये का कर्जा सब्जी बेचकर उतार देगा, लेकिन आरोपी अपनी बात पर अड़े रहे और उसे वहीं रोक लिया। बाद में चारों आरोपी उसे फतेहपुर पर स्थित दीपक रजक के मकान में ले गए। जहां आरोपियों ने उसको बंद कर दिया और उसकी जमकर पिटाई लगा दी।