गहने समेट पति के घर से भाग गई सोमवती

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक डॉ.महेन्द्र सिंह सिकरवार को शपथ के माध्यम से अपनी व्यथा सुनाते हुए बालकिशन पुत्र धनीराम परिहार निवासी ग्राम खड़ीचा तहसील नरवर ने बताया कि उसके पुत्र कमलकिशोर का विवाह अभी 6 मई 2014 को ही ग्राम करही के कल्याण की पुत्री सोमवती के साथ हुआ था।

विवाहोपरांत जब दूसरी बार कमलकिशोर 25 मई को सोमवती को लेकर आया तो उसके पास कमलकिशोर ने अपना मोबाईल नंबर सहित 7692957452 को दे दिया था तथा सोमवती पर भी मोबाइल नं.7746988104 था। इस बीच रात के समय में कमलकिशोर को कुछ खिलाकर बेहोश कर दिया और सोमवती का जेवर सहित कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। पीडि़त ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

प्रेस को अपनी व्यथा सुनाते हुए कमलकिशोर ने बताया कि ग्राम करही के निवासी भीकम पुत्र गुड्डू धोबी उसकी पत्नी सखी ने सोमवती को मोबाईल पहले से ही दे रखा था शादी से पहले से ही सोमवती के घर गब्बर पुत्र धनीराम रावत हाल निवासी ग्राम सुनारी, इंदर पुत्र भूरा रावत, कल्लो बाई पत्नी इंदर रावत, रिंकेश पुत्र बाबू रावत, वीरेन्द्र पुत्र राजेन्द्र रावत, अर्जुन पुत्र कल्लू दर्जी सभी निवासीगण ग्राम करही का आना जाना था।

शादी के बाद भी इन सभी का सोमवती के यहां आना जाना बना हुआ था। कमलकिशोर ने बताया कि बीती 24-25मई की दरम्यानी रात में उसे नींद की गोली खिला दी और लगभग सवा लाख रूपये के सोने-चांदी के जेवर लेकर सोमवती मोटरसाईकिल पर बैठकर किसी अन्य के साथ चली गई बाद में जब परिजनों की नींद खुली तो उन्हें भी जान से मारने की धमकी देकर सोमवती व उसका अपहृतकर्ता मौके से फरार हो गए। उक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की गई है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!