शिवपुरी। पिछोर थानांतर्गत ग्राम कमालपुर से दस साल पहले बलात्कार सहित हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कमालपुर निवासी राधेलाल पुत्र मेहरबान लोधी उम्र 35 वर्ष ने करीब दस वर्ष पहले एक महिला का बालात्कार कर उसकी हत्या कर दी थी। घटना के बाद आरोपी गुजरात चला गया,और वही रहने लगा। बीते रोज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने गांव आया है। और वापस गुजरात जाने की तैयारी कर रहा है।
उक्त सूचना पर उन्होने पिछोर थाना प्रभारी एएसआई डीडी शर्मा को गिर तार करने के निर्देश दिए। पुलिस ने उसकी गिर तारी के प्रयास तेज किए और आज दोपहर उसे वाचरोन चौराहै से गिर तार कर लिया।