बस स्टैंड के शौचालय में मिली लाड़ली लक्ष्मी की लाश

शिवपुरी। कोलारस कस्बे के बस स्टैंड के शोचालय मेें एक नवजात बालिका लावारिस अवस्था मेें मिलने का मामला प्रकाश मेें आया है। बताया गया है कि एक सफाईकर्मी की नजर उस नवजात पर पड गई और उसने तत्काल इस मामले की जानकारी पुलिस को दी।

बेटियों को देवी का दर्जा देने वाले इस देश में  एक मां ने अपनी नवजात  लाडो को  कचरे के ढेर में फैक दिया है नवजात केवल चंद घंटो की है।  जानकारी मिली है कि यह नवजात बालिका को तत्काल संजीवनी 108 एंबुलैंस के ईएमटी डॉ सत्यप्रकाश शर्मा ने मानवता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए नवजाज की नाल काटी और साफ स्वच्छ कर संक्रमण से उसकी जान बचाई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नवजात अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!