शिवपुरी। पोहरी बायपास पर नगरपालिका द्वारा फायर बिग्रेड स्टेशन का लाखों रुपये खर्च कर निर्माण कराया था, लेकिन रख-रखाव न होने के कारण वह जर्जर हालत में पड़ा हुआ है। जिस पर अब स्थानीय लोगों ने कब्जा कर लिया है।
वहीं नगरपालिका ने उक्त भवन की नीलामी के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है, लेकिन अभी तक किसी ने भी नीलामी के लिए आवेदन नहीं किया है। जबकि उक्त भवन पर स्थानीय लोगों ने कब्जा जमा लिया है और वह इस भवन को नगरपालिका द्वारा उन्हें किराये से देने की बात स्वीकार की जा रही है, लेकिन नगरपालिका इस पूरे मामले में अनभिज्ञता जाहिर कर रही है।
विदित हो कि फायर बिग्रेड रखने के लिए नपा ने स्टेशन का निर्माण कराया था, लेकिन वहां फायर बिग्रेड खड़ी न होने के कारण वह जीर्णशीर्ण हो गया है। यहां तक कि वहां गंदगी और आवारा पशुओं, सूअरों ने अपना आशियाना बना लिया है, साथ ही ऊपरी मंजिल पर बने हॉल में स्थानीय लोगों ने कब्जा जमा लिया है, जहां वह बेरोकटोक अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उक्त भवन में कुछ परिवार रह रहे हैं। जिनका कहना है कि उन्हें यह भवन नगरपालिका ने किराये से दे रखा है जिसका वह किराया भी नपा में जमा करते हैं।
लेकिन जब उनसे किराये की रसीद मांगी तो उनका कहना था कि नपा कर्मचारी उन्हें रसीद नहीं देते हैं और व्यक्तिगत रूप से किराया लेकर वह उन्हें पनाह दिये हुए हैं। इससे सिद्ध होता है कि नपा कर्मचारी नपा की संपत्ति का दुरुपयोग कर अपनी जेब भर रहे हैं जबकि इस पूरे मामले में राजस्व अधिकारी सौरभ गौड़ अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं और उनका कहना है कि नपा ने किसी को भी उक्त भवन किराये पर नहीं दिया है और न ही ही उसमें किसी परिवार को रहने की अनुमति दी गई है। अगर कोई परिवार बिना अनुमति के वहां रहे हैं तो उन पर कार्यवाही की जाएगी, साथ ही उनके द्वारा जो किराये देने की बात कही जा रही है उसकी जांच कराई जाएगी और अगर इसमें कोई ाी कर्मचारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।