शिवपुरी। कल दोपहर महल कॉलोनी में नगरपालिका द्वारा मच्छरों को भगाने के लिए चलाई जा रही फौगिग मशीन में अचानक आग लग गई, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आग लगते ही मशीन पर मौजूद कर्मचारी घबराकर वहां से भाग गए। आग धीरे-धीरे सिलेण्डर तक पहुंचती इससे पहले ही वार्ड पार्षद रत्नेश जैन डिंपल और कॉलोनीवासियों ने मिलकर आग को बुझा दिया।
खासबात यह है कि नगरपालिका ने उक्त फौगिग मशीन को साढ़े 6 लाख रुपये में क्रय किया था जबकि उसका वास्तविक मूल्य डेढ़ लाख रुपये के लगभग है। इसको लेकर कई बार विवाद की स्थिति भी खड़ी हुई और मशीन कल पहली बार उपयोग किया गया था।
विदित हो कि शिवपुरी नगरपालिका आये दिन किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है हाल ही में नगरपालिका ने फौगिग मशीन एक आधुनिक फायर बिग्रेड का क्रय किया, लेकिन खरीदी के बाद ही उसकी गुणवत्ता और मूल्य पर सवाल उठने शुरू हो गये और इसको लेकर पार्षद रत्नेश जैन ने कलेक्टर से लेकर सीएमओ तक खरीदी में हुई भ्रष्टाचार की शिकायत की और कल जब उक्त फौगिग मशीन का पहली बार उपयोग किया गया तो उस मशीन में आग लग गई और आग की लपटें धीरे-धीरे गाड़ी में रखे सिलेण्डर तक पहुंचनी शुरू हो गई, लेकिन स्थानीय लोगों के सक्रिय हो जाने से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नपा द्वारा साढ़े लाख रुपये में खरीदी गई फौगिग मशीन की गुणवत्ता कैसी थी।