दर्जनों ग्रामों में नहीं आई बिजली: बिजली दो या मौत दो के लगाए नारे

शिवपुरी। मुख्यमंत्री की अटल ज्योति अभियान से कोसों दूर जिले की करैरा तहसील में दिनारा क्षेत्र आने वाले दर्जन भर से अधिक ग्रामों में बीते 15 वर्षों से बिजली नहीं है। ऐसे में यह अभियान इन ग्रामों में ग्रामीणों को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है अभियान की बात तो छोडि़ए ग्रामीणों ने बिजली दो या मौत दो के नारे लगाकर प्रशासन को हरकत में ला दिया।

इन ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे दिनारा से जिला पंचायत सदस्य सतीश यादव फौजी के साथ सैकड़ों की सं या में ग्रामीणजन कलेक्ट्रेट पहुंचे और हाथों में त ितयां लेकर बिजली दो या मौत दो के नारे लगाकर अपने ग्रामों में बिजली की मांग कर रहे थे। इस संबंध में एक ज्ञापन एडीएम दिनेश जैन को सौंपा जिन्होंने शीघ्र इस समस्या के निदान की बात कही अन्यथा की स्थिति में ग्रामीणों ने धरना, प्रदर्शन व आमरण अनशन की चेतावनी भी प्रशासन को दी है। 

जिले की करैरा तहसील के दिनारा क्षेत्र के ग्राम कूड़, बेसोरा, खिरिया जागीर, खिरियामार, खिरिया पुनावली, सियाही, बड़ेरा, ब हारी, कुरौल, खुदावली, तालभेव आदि ग्रामों में बीते 15 वर्षों से बिजली नहीं है। इन सभी ग्रामों में बिजली ना होने की सूचना जब जिला पंचायत सदस्य सतीश यादव फौजी को मिली तो वह ग्रामीण क्षेत्र का अवलोकन करने पहुंचे जहां सभी ग्रामीणों ने अपनी इस समस्या से अवगत कराया। जिस पर सतीश फौजी ने सभी ग्रामीणों के साथ आज मंगलवार के दिन जिला प्रशासन पहुंंचकर जमकर नारेबाजी कर बिजली की मांग की।

यहां एडीएम को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि वह बीते 10 से 15 वर्षों से अंधेरे में रह रहे है यदि रोशनी करना होती है तो इसके लिए वर्तमान में मिट्टी के तेल की भी व्यवस्था नहीं फिर भी वह सरसों के तेल और डीजल तेज से रोशन की व्यवस्था कर जीवन यापन कर रहे है। बिजली ना होने से फसल प्रभावित हो रही व ग्राम में बीमारियंा और अशिक्षा का भी प्रकोप है। कई ग्रामों में ठेकेदारों द्वारा बिजली के नाम पर खंबे व तार तो डाल दिए लेकिन बिजली आज दिनांक तक चालू नहीं की गई। इन ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे सतीश फौजी ने जिला प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि ग्रामीणजनों को बिजली नहीं मिली तो अभी तो ज्ञापन सौंपा है लेकिन आगे धरना, प्रदर्शन व आमरण अनशन भी होगा और इसके लिए पूर्ण जि मेदार जिला प्रशासन होगा।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!