कम्प्यूटर की दुकान में घुसा चोर, सुकून से हाथ साफ कर गया

शिवपुरी। बीती रात्रि साइंस कॉलेज के पास विनोद कम्प्यूटर सेंटर पर अज्ञात चोर ने शटर का ताला तोड़ा और वहां रखी चार एलसीडी, एक डिजीटल कैमरे और दो हजार रुपये नगदी पर हाथ साफ कर दिया। उक्त चोर की तस्वीर कम्प्यूटर सेंटर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई, कैमरे में जो फुटेज कैद हुए हैं उसमेंं चोर बड़े इत्मिनान से चोरी करता हुआ दिख रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार साइंस कॉलेज के पास विनोद रजक पुत्र विजयकुमार रजक के मकान में ही क प्यूटर सेंटर स्थित है। रात्रि में विनोद अपनी दुकान बंद कर घर में अंदर परिवार सहित सो रहा था, जहां एक अज्ञात चोर आया और सेंटर में अंदर घुसकर वहां रखी चार एलसीडी कीमत 32 हजार रुपये, एक डिजीटल कैमरा कीमती 8 हजार रुपये व दो हजार रुपये नगदी चोरी कर लिये, लेकिन चोर वहां लगे सीसीटीव्ही कैमरे की कैद में आ गया जिसमें साफ दिखा है कि सबसे पहले चोर ने बाहर रखी कार के लॉक खोलने का प्रयास किया, लेकिन उसमें वह सफल नहीं हो सका बाद में चोर ने अपनी शर्ट उतारकर कमर से बांधी और एक सरिये के माध्यम से शटरी को उठा दिया और दुकान में प्रवेश कर गया।

यहां सबसे पहले उसने रिशेप्शन पर रखी एलसीडी को निकाला और बाद में उसने दूसरे कमरे में प्रवेश किया, जहां उसने दरबाजे को खोलकर देखा और कुछ देर इधर-उधर देखकर उसने दरबाजे की कुंदी लगा दी। इसके बाद वहां रखी दो एलसीडी और उठाईं इसके बाद वापस पहले कमरे में ही पहुंचकर काउण्टर में रखे दो हजार रुपये उठाकर सारा समाना समेटा और बाहर निकल गया।

घटना के बाद आज सुबह जब फरियादी विनोद घर से बाहर निकला तो उसने शटर को खुला देखा और अंदर घुसा तो वहां से सामान गायब था जिससे वह समझ गया कि उसकी दुकान में चोरी हो गई और इसकी सूचना फिजीकल पुलिस को दे दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीव्ही फुटेज को देखा तो उसमें चोर साफ नजर आ रहा था। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!