शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि जिने के करैरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर में आज सुबह दादा ने अपनी तीन साल की पोती में डंडा मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
उक्त विवाद मृतिका मासूम के पिता और उसके चाचा के बीच एक चबूतरे को लेकर हुआ था और विवाद के बढऩे के बाद यह घटना घटित हो गई। पुलिस ने आरोपी दादा राकेश कुशवाह पुत्र कंगलिया कुशवाह के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिसिंह कुशवाह और उसके चाचा राकेश कुशवाह के बीच फतेहपुर में स्थित एक चबूतरे को लेकर विवाद चल रहा था और सुबह साढ़े 7 बजे दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया इसी बीच आरोपी राकेश कुशवाह ने वहां बैठी तीन वर्षीय महक पुत्री हरिसिंह कुशवाह के सिर में डंडे से बार कर दिया जिससे मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई बाद में आरोपी मौके से भाग निकला।