पोहरी। पोहरी अनुविभाग के अन्तर्गत ग्राम मकलीजरा में स्थित मांगीलाल धाकड की भूमि जिसका सर्वे क्र. 644 पर खरीब की फसल की तैयारी को लेकर उसके खेत की जुताई करवाने हेतु आयशर ट्रेक्टर क्रमांक एमपी.33 3315 सहित हेरो लगाकर जुताई करने लगा। इस पर पूर्व से रंजिश चली आ रही सुरेश जाटव, मथुरा जाटव, करणसिंह जाटव, केवल जाटव, दयाकिशन जाटव अपनी पत्नियों सहित लाठी, फर्से, एवं लुहांगी लेकर ट्रेक्टर के पास आये और कहने लगे कि हम तु हे जमींन नही जोतने देंगे अगर तुम जमींन जोतते हो तो हम तु हे जान से मार देंगे।
तब प्रार्थी ने कहा कि तुमने पहले भी हमारे खेत मे खडी सरसों की फसल चोरी से काट ली थी और हम तो अपनी निजी भूमि पर जुताई कर रहे है इतने में सुरेश जाटव एंव उनके परिवार वालों ने प्रार्थी एंव ड्रायवर रमेश आदिवासी को पीटना शुरू कर दिया प्रार्थी एंव ड्रायवर मुश्किल से अपनी जान बचाकर भागे तथा सुरेश जाटव सहित उसके अन्य परिवारजनों द्वारा उनका पीछा किया जिस पर सुरेश जाटव एंव करणसिंह जाटव वाउन्ड्री से टकराने से उनसे हम जान बचाकर भागने में कामयाब हुये। इसके बाद आक्रोश होकर उनके द्वारा ट्रेक्टर की तोडफोड शुरू कर दी व आरोपी ट्रेक्टर का आगे का पहिया, बैटरी, चाबी पाने, हेरो के दोनो पहिये व 45 लीटर डीजल निकालकर ले गये एंव आगे की लाइट, एयरक्लीनर फिल्टर नली को भी तोडने के साथ अन्य उपकरण भी क्षतिग्रस्त कर दिये।
वहीं ट्रेक्टर के तीनों पहियों मे सूरे ठोककर पहियों को पन्चर कर दियें। वहीं. आरोपीगणों द्वारा प्रार्थी मांगीलाल धाकड सहित परिवारजनों को धमकी दे रहे है कि हम तुझे व तेरे परिवारजनों को गाव मे नही रहने देंगे एंव कोई भी सदस्य अकेला मिलताहै तो उसे जान से मार देंगे आरोपी एंव उनके परिवार के सदस्य झगडालू प्रवृत्ति के है जो धन लेने के लिए झूठे मुकदमे दर्ज कराने के फिराक मे रहते है यही कारण है कि पूर्व में प्रार्थी सहित उसके परिवारजनों पर सुरेश जाटव सहित उसके परिवारजनों द्वारा हरिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसकी जांच उपरान्त शिकायत झूठी पाई गयी थी।
वहीं मार्च में प्रार्थी के खेत मे खडी सरसों की फसल को भी आरोपी सुरेश जाटव एंव करणसिंह जाटव सहित उसके परिवारजनों द्वारा चोरी से प्रार्थी के खेत के सर्वे क्र. 515/2 में खडी सरसों की फसल को चोरीसे काटकर ले गये थे जिसकी प्रार्थी द्वारा बैराड थाने मे रिपोर्ट दर्ज करायी वहीं बैराड तहसीलदार सहित जनसुनवाई में शिवपुरी कलेक्टर को भी एक शिकायत की गयी थी जिस पर की बैराड पुलिस द्वारा प्रार्थी की खेत मे से चोरी से काटी गई सरसों की फसल को जप्त कर पुलिस ने अपने हिरासत मे रखवा लिया था। जिसका केस पोहरी कोर्ट में विचाराधाीन है जिसके राजीनामा के लिए लगातार सुरेश जाटव एंव उसके परिवारजन प्रार्थी पर दवाब बना रहे है। अत: कलेक्टर सहित एस.पी. शिवपुरी से मांग करते हुऐ प्रार्थी मांगीलाल धाकड ने अपने परिवार की जानमाल की सुरक्षा की मांग की है।