शिवाजी जयंती को लेकर जोरदार तैयारियां शुरू

शिवपुरी। महाराष्ट्र समाज शिवपुरी 01 मई गुरूवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती श्रीगणेश मंदिर पर हर्षाेउल्लास के साथ मनाएगा। इस मौके पर शाम 7 बजे सेमीनार सभा का आयोजन भी किया जाएगा। आयोजन को लेकर रविवार को एक बैठक का आयोजन भी किया गया।
इस बैठक में जोरदार तैयारियां पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में मु य वक्ता के रूप में सुबोध टें बूर्णीकर(सहायक यंत्री म.प्र.वि.वि.कं.लि.शिवपुरी) शिवाजी महाराज के जीवन वृतान्त पर प्रकाश डालेंगें। महाराष्ट्र समाज के अध्यक्ष विनय राहुरीकर ने बताया कि शिवपुरी का मराठी भाषी समाज प्रतिवर्ष छत्रपति शिवाजी महाराज को याद करता हेै। महापुरूषों के जीवनदर्शन, वर्तमान परिवेश में व्यक्ति को मूल्यों व सिद्धान्तों तथा उन्हें अपनाने की प्रेरणा देते है। श्री राहुरीकर ने कहा कि 1 मई को आयोजित समारोह में मु य वक्ता सुबोध टे बूर्णीकर के अलावा समाज के लोकपाल यूजे इंग्ले, ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ डीएस धुर्वेकर तथा महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रजनी चांदोरकर भी अपने-अपने विचार रखेंगें।